उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: पानी के पाउच भरने का प्लांट सील, खुले खाद्य पदार्थ बेचने वालों पर भी होगी कार्रवाई

उत्तर प्रदेश के बदायूं में अवैध रूप से पानी के पाउच बनाने वाले कारखानों पर खाद्य विभाग की टीम ने छापेमारी की. छापेमारी कर पाउच भरने वाले दो प्लांटों को सील कर कार्रवाई शुरू कर दी है. इसके अलावा खुले हुए खाद्य पदार्थ बेचने वालों पर भी फूड विभाग का शिकंजा कस सकता है.

चंद्रशेखर मिश्रा, खाद्य सुरक्षा अधिकारी

By

Published : Jul 30, 2019, 3:01 PM IST

बदयूंःखाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ के आदेश के बाद जिले में अवैध रूप से पानी के पाउच बनाने वाले कारखानों पर छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में पानी से भरे हुए और खाली पाउच बरामद हुए. खाद्य विभाग की टीम ने पानी के सैंपल और प्लांट को सील कर कार्रवाई जारी कर दी है.

पानी के पाउच भरने का प्लांट सील


अवैध रूप चल रहे पानी के प्लांट सील-

  • जिले में अवैध रूप से पानी के प्लांट संचालित हो रहे हैं.
  • इन प्लांटों पर वाटर कूलर के अलावा पानी के पाउच भी अवैध तरीके से दुकानों पर बेचे जाते हैं.
  • जिले में ज्यादातर प्लांट अवैध रूप से चलाए जा रहे हैं.
  • खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ के आदेश के बाद कारखानों पर खाद्य विभाग की टीम ने छापेमारी की.
  • कारखानों से भारी मात्रा में पानी से भरे हुए और खाली पाउच भी बरामद हुए.
  • खाद्य विभाग की टीम ने प्लांट को सील कर दिया.
  • खाद्य विभाग की टीम ने प्लांटों पर सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है.

त्योहारी सीजन के मद्देनजर मिठाई की दुकानों पर और खुले में खाद्य पदार्थ बेचने वालों पर लगातार कार्रवाई जारी है. हमने अवैध रूप से पानी के पाउच भरने वाले दो प्लांटों को सीज कर कार्रवाई की है और यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी.

-चंद्रशेखर मिश्रा, खाद्य सुरक्षा अधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details