उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं में बोले राहुल गांधी, राफेल मामले में दोषी लोगों को बख्शा नहीं जाएगा - Notbandi

कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में वोट मांगने बदायूं पहुंचे राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा.

बदायूं में जनसभा को राहुल गांधी ने संबोधित किया.

By

Published : Apr 18, 2019, 5:09 PM IST

बदायूं:कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया आंवला सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में वोट मांगने बदायूं पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने बीजेपी सहित पीएम मोदी और सपा-बसपा गठबंधन पर जमकर निशाना साधा. जनसभा में कांग्रेस के कई अन्य दिग्गज नेताओं ने भी भाग लिया. राहुल गांधी ने नोटबंदी सहित राफेल मुद्दे पर बीजेपी को घेरा.

  • बदायूं पहुंचे राहुल गांधी और ज्योतिराज सिंधिया का कांग्रेसियों ने जोरदार स्वागत किया.
  • राहुल गांधी को सुनने के लिए भारी संख्या में लोगों का राहुल ने हाथ हिलाकर अभिवादन किया.
  • राहुल ने बीजेपी सहित सपा और बसपा पर जमकर निशाना साधा.

क्या-क्या कहा राहुल गांधी ने...

  • राहुल गांधी ने पीएम मोदी को अमीर लोगों से हाथ मिलाकर रखने का आरोप लगाया.
  • देश से बड़े-बड़े लोग बैंक से कर्ज लेकर विदेश भाग जाते हैं और सरकार उन्हें भगाने का काम करती है.
  • उन्होंने कहा कि देश का चौकीदार ही चोर है.
  • राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी ने जितने भी वादे किए उनमें से एक भी पूरा नहीं किया.
  • नोटबंदी पर राहुल ने मोदी को आड़े हाथों लिया.
  • राहुल ने कहा कि चौकीदार ने नोटबंदी कर गरीबों का पैसा अनिल अंबानी और नीरव मोदी को दे दिया.
  • नोटबंदी के बाद जैसे ही फैक्ट्री बंद होना शुरू हुई तो बेरोजगारी बढ़ने लगी.
  • कांग्रेस की सरकार बनेगी वैसे ही 20% गरीब लोगों के खाते में साल के 72,000 रुपये और महीने के 6000 रुपये खाते में जाएगा.
  • राहुल गांधी ने कहा कि सपा-बसपा मोदी से डरते हैं, क्योंकि सीबीआई की चाबी मोदी के पास है.

  • राहुल गांधी ने कहा कि जैसे ही राफेल की जांच शुरू हो जाएगी, दो नाम निकल कर आएंगे.
  • दोनों राफेल मामले में दोषी निकलेंगे. पहला नाम नरेंद्र मोदी और दूसरा नाम अनिल अंबानी का आएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details