बदायूं:देशभर में लागू लॉकडाउन के चलते शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में पुलिस द्वारा बगैर किसी कारण के सड़कों पर घूमने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, लेकिन उसके बाद भी लोग रोड पर घूमते नजर आ रहे है. इसी को देखते हुए जिलाधिकारी ने आदेश जारी कर डीजल और पेट्रोल की बिक्री को आम आदमी के लिए बंद कर दिया है.
बदायूं: आम आदमी को नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, डीएम ने जारी किया आदेश - कोरोना वाायरस
यूपी के बदायूं जिले में पेट्रोल पंपों पर अब आम आदमी को लॉकडाउन की वजह से डीजल और पेट्रोल नहीं मिलेगा. डीएम कुमार प्रशांत ने आदेश जारी कर पेट्रोल पंप स्वामियों को आम लोगों को पेट्रोल-डीजल न देने के निर्देश दिए हैं.
जिलाधिकारी कुमार प्रशांत ने एक आदेश जारी कर पेट्रोल पंप स्वामियों को यह निर्देश दिया है कि आम आदमी को पेट्रोल और डीजल की बिक्री न की जाए. डीएम ने लॉकडाउन का पालन कराने के लिए ऐसा किया है.
जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति में लगे वाहन को ही मिलेगा पेट्रोल
इसके साथ ही अब पेट्रोल पंप से सरकारी सेवा में लगे अधिकारियों, कर्मचारियों के वाहन और आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति में लगे वाहन ही पेट्रोल पंपों से पेट्रोल डीजल प्राप्त खरीद सकेंगे. अगर किसी पेट्रोल पंप ने आदेश का उल्लंघन किया तो उस पर कार्रवाई भी की जाएगी.