उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: जन सेवा समिति ने कराई बंदरों के खाने की व्यवस्था

लॉकडाउन के दौरान यूपी के बदायूं में मनकामेश्वर जन सेवा समिति की ओर से बंदरों के खाने की व्यवस्था कराई गई. इस बात को लेकर बरेली रेंज के डीआईजी राजेश पाण्डेय ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपील की थी.

mankameshwar public service committee
मनकामेश्वर जन सेवा समिति

By

Published : Apr 18, 2020, 7:09 AM IST

बदायूं: लॉकडाउन में बंदरों की स्थिति को देखते हुए बरेली रेंज के डीआईजी राजेश पाण्डेय ने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से अपील की थी. शुक्रवार को सामाजिक संगठन मनकामेश्वर जन सेवा समिति उसावां ने बेजुबान भूखे बंदरों को खाना खिलाया.

बंदरों को खिलाया गया खाना.

इस दौरान मनकामेश्वर जन सेवा समिति के सदस्य गौरव सिंह ने बताया कि हमारी समिति लगातार समाज की सेवा में तत्पर रहती है. कोरोना वायरस की जंग में भी हम अपनी सहभागिता निभा रहे हैं. डीआईजी की अपील के बाद से ही हमने बंदरों के खाने-पीने की व्यवस्था शुरू कर दी है. शक्रवार को मुरादाबाद फर्रुखाबाद हाईवे के किनारे घूरेला मोड पर बंदरों को भोजन खिलाया गया है.

लॉकडाउन से पहले बेजुबान बंदर अपने खाने का बंदोबस्त घूम फिर कर करते थे, परंतु जब से लॉकडाउन हुआ है. तब से उनके लिए खाने की कोई व्यवस्था नहीं हो पाती है. इससे चिंतित होकर बरेली रेंज के डीआईजी राजेश पाण्डेय ने लोगों से अपील की. जिसके बाद से लोगों ने भी घरेलू जानवरों को खाना खिलाना शुरू कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details