बदायूंःदीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक को लेकर जिला में शुक्रवार को युवा मंच संगठन के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने दीपिका पादुकोण के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और फिल्म छपाक के पोस्टरों को जलाया.
बदायूं में फिल्म छपाक का विरोध, जलाए गए पोस्टर - बदायूं समाचार
बदायूं में युवा मंच संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ध्रुवदेव गुप्ता ने दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक का विरोध किया. युवा मंच संगठन के कार्यकर्ताओं ने दीपिका पादुकोण के खिलाफ नारेबाजी भी की.
छपाक का विरोध
संगठन के अध्यक्ष ध्रुवदेव गुप्ता का उनका कहना था कि सस्ती लोकप्रियता के लिए दीपिका जेएनयू गई. उनका वहां जाना गलत था इसलिए हम इस फिल्म का विरोध कर रहे है. बदायूं में हम फिल्म को रिलीज नहीं होने देंगे.