उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं में गुरु गोविंद सिंह की निकली शोभायात्रा, बच्चों ने दिखाए करतब - गुरु गोविंद सिंह जयंती

उत्तर प्रदेश के बदायूं में गुरु गोविंद सिंह की जयंती पर शोभायात्रा निकाली गई. नगर कीर्तिन का आयोजन भी किया गया. इस दौरान यात्रा में तरह-तरह की झाकियां निकाली गई.

etv bharat
धूमधाम से मनाई गई गुरु गोविंद सिंह की जयंती

By

Published : Dec 30, 2019, 6:34 PM IST

बदायूं:गुरु गोविंद सिंह की जयंती के मौके पर सोमवार को जिले में शोभायात्रा के साथ ही नगर कीर्तन का आयोजन किया गया. इस शोभायात्रा में बच्चों से लेकर पुरुष और महिलाओं ने हिस्सा लिया. साथ ही यात्रा में तरह-तरह की झाकियां सजाई गई.

धूमधाम से मनाई गई गुरु गोविंद सिंह की जयंती.

निकाली गई शोभायात्रा
जिले में गुरु गोविंद सिंह की जयंती पर शोभायात्रा निकाली गई. इस यात्रा में सिख पुरुष, महिलाओं और बच्चों ने हिस्सा लिया. शोभायात्रा नगर पालिका से आरंभ हुई और लाबेला चौक पर समापन हुआ. इस मौके पर जगह-जगह लंगर लागए गए थे. शोभायात्रा को देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ इकठ्ठा हुई थी.

सुरक्षा के कड़े थे इंतजाम
काफी संख्या में लोग अपनी छतों से इस यात्रा को देख रहे थे. साथ ही यात्रा के दौरान बदायूं केदारनाथ महिला की छात्राओं ने बैंड बाजा सहित यात्रा में हिस्सा लिया. वहीं बच्चों ने अपने करतब से इस यात्रा की शोभा बढ़ा दी. शोभायात्रा को देखते हुए प्रशसान ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे.

इसे भी पढ़ें:- बदायूं: सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

गुरु गोविंद की जयंती के मौके पर नगर कीर्तन का आयोजन किया गया है. हम लोग गुरु के दिखाए गए सच्चे मार्ग पर चलने की सीख सभी को देते हैं.
-अशोक खुराना, आयोजक

ABOUT THE AUTHOR

...view details