बदायूंः सहसवान के तहसील हवालात में बंद बिजली के बकाएदार की मौत मामले में अब राजनीति शुरू हो गई है. पिछले दिनों पूर्व सपा सांसद धर्मेंद्र यादव पीड़ित से मिलने उनके घर पर गए थे और पार्टी की तरफ से 50 हजार की आर्थिक मदद की थी. अब इसी मुद्दे को लेकर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता अनशन पर बैठ गए हैं. कांग्रेसियों की मांग है कि जब तक दोषियों के खिलाफ मुकदमा नहीं दर्ज होता, तब तक वे अनशन पर बैठेंगे. इस अनशन का नेतृत्व कांग्रेस प्रदेश महासचिव ओमकार सिंह कर रहे हैं.
बदायूंः हवालात में कैदी की मौत पर गरमाई सियासत, अनशन पर बैठे कांग्रेसी - sahavas tehsil
यूपी के बदायूं में तहसील हवालात में बंद में कैदी की मौत पर सियासत गरमाती जा रही है. अभी कुछ दिन पहले ही सपा के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव पीड़ित परिवार से मिले थे. वहीं अब कांग्रेस के प्रदेश महासचिव ओमकार सिंह पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए अनशन पर बैठे हैं.
हवालात में 11वें दिन हुई थी मौत
दरअसल जरीफनगर के रहने वाले मृतक ब्रजपाल को बिजली के बकाए के लिए तहसील हवालात में 10 दिन तक बंद रखा गया था और 11वें दिन तबीयत खराब होने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा था, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई. परिवार वालों ने आरोप लगाया था कि तहसीलदार और अमीन ने मृतक को फंसाया था. साथ ही जब मृतक ने तबियत खराब होने की बात कही, तो उसे अस्पताल में भर्ती नहीं कराया गया, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई थी. इसी बात को लेकर कांग्रेस के नेता अनशन पर बैठे हैं.
पढे़ं-बदायूंः हवालात में बंद युवक की मौत के बाद राजनीति गरमाई, पीड़ित परिवार से मिले पूर्व सपा सांसद धर्मेंद्र यादव