उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: जिला जेल में कैदी की मौत से मचा हड़कंप - कैदी की मौत

यूपी के बदायूं की जिला जेल में एक कैदी की मौत हो गई. कैदी की मौत से जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. कैदी 13 दिनों से जिला जेल में बंद था.

etv bharat
जिला जेल में कैदी की मौत

By

Published : Jan 22, 2020, 9:28 PM IST

बदायूं: जिला जेल में एक कैदी की मौत हो गई. जिससे जेल में हड़कंप मच गया. दरअसल कैदी की तबीयत खराब हो गई थी जिसके बाद उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. कैदी की मौत के बाद परिजनों को इसकी सूचना दी गई. सूचना पाकर पहुंचे कैदी के परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है.

जिला जेल में कैदी की मौत.

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. कैदी उझानी कोतवाली के कीन्हापुर गांव का रहने वाला था. वह अपने भाई के साथ 13 दिनों से जिला जेल में बंद था. जेल प्रशासन ने बताया कि युवक को बलवा करने और मारपीट के मामले में जेल लाया गया था.

इस पूरे मामले पर सीएमएस बीबी पुष्कर का कहना है कि जानकारी मिली थी कि एक कैदी जिला जेल से लाया गया था लेकिन उसकी मौत हो गयी थी. उसके शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया और पुलिस को सूचना दे दी गयी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details