उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दलित अध्यापिका ने प्रधानाचार्य के खिलाफ दर्ज कराया छेड़खानी का मुकदमा - दलित अध्यापिका से छेड़खानी

बदायूं में दलित अध्यापिका ने प्रधानाचार्य के खिलाफ छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Etv bharat
बदायूँ: प्राइमरी कंपोजिट स्कूल की सहायक अध्यापिका ने अपने ही स्कूल में तैनात प्रधानचार्य पर कराया मुकदमा दर्ज

By

Published : Aug 4, 2022, 5:47 PM IST

बदायूंः जिले के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के प्राइमरी स्कूल की दलित अध्यापिका ने बुधवार को प्रधानाचार्य के खिलाफ छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कराया है. आरोपी शिक्षक नेता है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

पूरा मामला सिविल लाइन क्षेत्र के एक प्राइमरी स्कूल का है. यहां की दलित अध्यापिका ने स्कूल के प्रधानाचार्य के खिलाफ छेड़छाड़ और गाली-गलौज करने का मुकदमा दर्ज कराय है. पीड़िता का आरोप है कि प्रधानाचार्य प्राथमिक शिक्षक संघ के जिम्मेदार पद पर है. वह अपना रौब दिखाकर अध्यापिका का उत्पीड़न कर रहा था. पीड़िता ने इसकी शिकायत महानिदेशक शिक्षा से भी की है. सिविल लाइंस थाने में प्रधानाचार्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

इस बारे में एसपी सिटी एके श्रीवास्तव का कहना है कि शिक्षिका ने कल प्रार्थनापत्र दिया था. मामले की जांच सीओ सिटी को सौंपी गई है. जल्द ही कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details