उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्याज की बढ़ती कीमतों ने निकाले आंसू, होटल और ठेलों से गायब हुआ प्याज

उत्तर प्रदेश के बदायूं में भी प्याज की बढ़ी कीमत अपना असर दिखा रही है. प्याज मंहगी होने कारण दुकानदार ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं. वहीं होटलों और ठेलों से भी प्याज नदारद है.

प्याज की बढ़ती कीमतों ने निकाले आंसू

By

Published : Sep 28, 2019, 10:43 PM IST

बदायूं : प्याज की बढ़ी हुई कीमतों का असर जनपद की मंडी में भी देखने को मिल रहा है. जहां दुकानदार खाली दुकान पर बैठकर ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं. वही शहर में घूमने वाले सब्जी के ठेलों से भी प्याज नदारद है. साथ ही होटल व्यवसायियों का कहना है कि वह प्याज की खरीदारी सिर्फ सब्जी में उपयोग के लिए ही कर रहे हैं. बाकी ग्राहक को सलाद में प्याज देना बंद कर दिया है.

प्याज की बढ़ती कीमतों ने निकाले आंसू.

रुला रही प्याज -

  • पूरे देश में इन दिनों प्याज की कीमतों में भारी उछाल देखा जा रहा है.
  • प्याज की बढ़ी हुई कीमतों की वजह से दुकानदारों की बिक्री बहुत कम हो गई है.
  • सब्जी मंडी के प्याज विक्रेताओं की भी बिक्री नहीं हो पा रही है.
  • शहर में घूमने वाले सब्जी के ठेलों से भी प्याज नदारद है.

प्याद की बढ़ी कीमतों पर क्या है लोगों की प्रतिक्रयाएं
प्याज विक्रेता हनीफ का कहना है कि इन दिनों दुकान पर ग्राहकों की काफी कमी है. प्याज की बढ़ी कीमत की वजह से दुकान पर जल्दी प्याज लेने के लिए ग्राहक नहीं दिखता. वहीं होटल चलाने वाले राजू का कहना है कि वह प्याज का इस्तेमाल अपने होटल में सिर्फ सब्जी बनाने में कर रहे हैं. इसके अलावा सलाद में प्याज आज कल नहीं दिया जा रहा है. प्याज की जगह सलाद में मूली और खीरा ही परोसा जा रहा है. प्याज की बढ़ी कीमतों ने धंधे पर असर डाला है.

इसे भी पढ़ें -सोनभद्र: बारिश के चलते प्याज के दामों में आई तेजी, 80 रुपये प्रति किलो दाम

आम आदमी के किचन पर प्याज की बढ़ी हुई कीमतों का असर तो पढ़ा ही है, लेकिन प्याज का व्यवसाय करने वाले भी बढ़ी हुई कीमतों से हलकान है. प्याज विक्रेता दुकान पर आराम फरमाते हुए देखे जा सकते हैं. अब देखना यह होगा कि कब तक प्याज काटने के एवज में प्याज खरीदने से आम आदमी के आंसू निकलते रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details