बदायूंःकेंद्र सरकार ने मरीजों को सस्ती दवाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रत्येक जिले में 'प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र' खोले हैं. जिले के पुरुष अस्पताल एवं महिला अस्पताल में भी जन औषधि केंद्र खोले गए हैं, लेकिन यहां पर दवाएं नहीं हैं. फरवरी माह से यहां दवाइयां नहीं आई हैं. ऐसे में मरीज डॉक्टर की लिखी दवाएं महंगी दरों पर बाजार से खरीदने को मजबूर हैं.
बता दें कि इस समय पूरे जिले में संक्रामक रोग ने कहर बरपा रखा है. दिन-प्रतिदिन बुखार के मरीजों की सख्या बढ़ रही है. ऐसे में जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं की पोल-पट्टी खुल गई. जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं का बहुत बुरा हाल है. इस समय जिला अस्पताल में ऐसे मरीजों की लंबी-लंबी लाइनें लगती हैं, जिन्हें वायरल, मलेरिया और टाइफाइड ने अपनी चपेट में ले रखा है.
इसे भी पढ़ेंः- बदायूं: विभाग के कर्मचारी ने ग्रामीणों पर लगाया बिजली घर में तोड़फोड़ का आरोप