बदायूं:जनपद में चुनावी रंजिश के चलते ग्राम प्रधान ने मोटरसाइकिल से आ रहे दो भाइयों पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया, जिससे दोनों भाइयों के पैर टूट गये. मामले की शिकायत थाने पर की गई, लेकिन युवकों की एक नहीं सुनी गई. इस मामले में उच्च अधिकारियों से शिकायत की गई है. अधिकारियों का कहना है एक्सीडेंट के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही कार्रवाई की जाएगी.
मोटरसाइकिल से जा रहे थे दोनों
थाना उसहैत क्षेत्र के सरेली पुख्ता गांव के रहने वाले राजीव और भगवान दास सगे भाई हैं. दोनों मोटरसाइकिल से जा रहे थे. इस दौरान ग्राम प्रधान रामनिवास ने चुनावी रंजिश के चलते दोनों भाइयों के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ा दिया. इससे दोनों भाइयों के पैर टूट गए और वे गंभीर रूप से घायल हो गए. परिजन उन्हें लेकर पुलिस थाने पहुंचे, लेकिन वहां उनकी सुनवाई नहीं हुई. परिजनों ने मामले की शिकायत एसएसपी से की है.