बदायूं: जिले में कोरोना संक्रमण का एक भी मामला नहीं हैं. जेल प्रशासन कोरोना को लेकर लापरवाही नहीं बरतना चाहता है. कोरोना सक्रमण से लड़ने को अब जेल के कैदी भी आगे आ रहे हैं. जेल में बंदी कैदियों ने अभी तक 18 पीपीई किट तैयार कर ली है.
बदायूं: प्रशासन की अनोखी पहल, जिला जेल में कैदी बना रहे पीपीई किट
यूपी के बदायूं जिला कारागार के कैदी पीपीई किट तैयार कर रहे हैं. कोरोना से बचाव को लेकर अब जेल के लंबरदार और पहरेदार इस किट को पहनेंगे.
जेल में एक बैरक नए कैदियों के लिए बनाई गई थी, जिसमें नए आने वाले कैदियों को रखा जा रहा है और 14 दिन बाद इन्हें अंदर की बैरक में शिफ्ट किया जाता है. इस बैरक में जाने वाले पहरेदार और लंबरदार अब पीपीई किट पहनकर इस बैरक में जाएंगे.
जेल अधीक्षक आदित्य कुमार का कहना है कि कोरोना से बचाव के लिए हर संभव उपाय किए जा रहे हैं. इसी क्रम में जेल में कैदी पीपीई किट तैयार कर रहे हैं. अभी तक 18 पीपीई किट तैयार हो चुकी है और करीब 50 किट तैयार करने का लक्ष्य है.