उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: कुम्हारों को अच्छे दिन का इंतजार, मिट्टी नहीं मिलने से बढ़ी मुसीबतें - बदायूं

बदायूं में मिट्टी नहीं मिलने से कुम्हारों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. मिट्टी खरीदकर बर्तन बनाने के कारण उनकी लागत भी नहीं निकल पा रही है.

etvbharat
कुम्हारों को अच्छे दिन इंतजार

By

Published : Mar 3, 2020, 7:02 PM IST

बदायूं: केंद्र और यूपी सरकार के वादे के बाद भी कुम्हारों के अच्छे दिन का सपना सच होता नहीं दिख रहा है. उन्हें बर्तन बनाने के लिए अब मिट्टी भी नहीं मिल पा रही है, जिसके कारण उन्हें मिट्टी खरीदकर बर्तन बनाना पड़ रहा है. जो काफी महंगा भी पड़ रहा.

कुम्हारों को अच्छे दिन का इंतजार.

कुम्हारों को आज भी अच्छे दिन आने का इंतजार है. मिट्टी नहीं मिलने से अब उनकी मुसीबत और बढ़ गई है. जिन बर्तनों को बनाकर वह अपना भरण-पोषण कर रहे थे अब उन्हें उसी के लिए मिट्टी नहीं मिल पा रही है. मिट्टी खरीदकर बर्तन बनाने से उनकी लागत भी नहीं निकल पा रही है.

इस बारे में जिला ग्राम उद्योग अधिकारी कमलेश कुमार ने बताया कि कुम्हारों के लिए पट्टों का आवंटन कर दिया गया है. जिले में 41 पट्टों का आवंटन किया गया है और अब कुम्हार वहां से मिट्टी ले सकते हैं. उन्होंने आगे बताया कि जिले में 5 इलेक्ट्रॉनिक चाक भी आये थे जो कुम्हारों को दे दिए गए हैं.

इसे भी पढ़ें-आगरा के 6 मरीजों में मिले कोरोना वायरस के लक्षण, भेजे गए दिल्ली

ABOUT THE AUTHOR

...view details