उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अब बदायूं प्रशासन कराएगा कोरोना वायरस जांच के लिए पूल सैंपलिंग - यूपी की खबरें

प्रवासी श्रमिकों के लगातार यूपी के बदायूं में दाखिल होने से जिले में कोरोना का खतरा गहरा गया है. इसके मद्देनजर अब जिला प्रशासन कोरोना वायरस के लिए पूल सैंपलिंग कराएगा.

badaun corona update
प्रवासी श्रमिकों के बदायूं में दाखिल होने से कोरोना का खतरा गहरा गया है.

By

Published : May 23, 2020, 2:09 PM IST

बदायूं:जिले में प्रवासी श्रमिकों का आना जारी है. यहां आने वाले मजदूर गुजरात, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश जैसे राज्यों से आ रहे हैं, जो कोरोना से बुरी तरह प्रभावित हैं. खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने पूल सैंपलिंग का निर्णय लिया है.

प्रवासी श्रमिकों के बदायूं में दाखिल होने से कोरोना का खतरा गहराया.

बदायूं में अब तक कोरोना के 17 नए मामले आ चुके हैं. इसमें से 16 कोरोना पॉजिटिव मामले बाहर से आये लोगों के हैं. इस वजह से अब जिला प्रशासन और सतर्क हो गया है. अब प्रशासन बाहर से आये मजदूरों की पूल सैम्पलिंग कराने की तैयारी कर रहा है. इसके लिए जिला प्रशासन ने एक निगरानी समिति बनाई है. यह बाहर से आए लोगों की निगरानी कर रही है. इसके पहले जिला कोरोना मुक्त हो गया था, लेकिन बाहर से आये मजदूरों की वजह से कोरोना के 16 नए मामले के आ गए हैं. इस वजह से जिला प्रशासन अब इसको लेकर कोई लापरवाही नहीं करना चाहता है.

वहीं पूरे मामले पर डीएम कुमार प्रशान्त का कहना कि बाहर या अन्य प्रदेशों से लगातार मजदूर आ रहे हैं. इस वजह से जिला प्रशासन अब पूल सैम्पलिंग करने की तैयारी कर रहा है, ताकि ज्यादा से ज्यादा सैंपल लिए जा सकें और नए मामलों से संक्रमण न फैले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details