बदायूं: जिले के पुलिस ने लॉकडाउन के नियमों का पालन कराने को लेकर दो गांव के युवकों से मापरीट कर ली. इस मारपीट में एक गांव के तीन लोग और दूसरे गांव के चार लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं एसएसपी ने इस मामले को कार्रवाई करते हुए पुलिस को निलंबित करने का आदेश दे दिया है.
पुलिसकर्मी को किया गया निलंबित
जिले के मूसाझाग थाना क्षेत्र के उतरना और मचलई गांव में लॉकडाउन का पालन कराने के नाम पर पुलिस ने ग्रामीणों के साथ जमकर मारपीट की. उतरना गांव के पीड़ित जतिन का आरोप है कि वो घर के बाहर भूसा उतार रहा था. इसी बात को लेकर पुलिस ने उसे पीटना शुरू कर दी. जतिन को बचाने उसकी बहन वहां पहुंची तो, पुलिस ने उसे भी जमकर पीट डाली. सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस का कहर यहीं नहीं रुका. उसने मचलई गांव में ग्रामीणों के घर में घुसकर पिटाई शुरू कर दी. इस घटना में चार लोग घायल हो गए.