उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं में बंदूकें लेकर लाइनों में खड़े हैं लोग, दे रहे गोलियों का हिसाब - बदायूं खबर

उत्तर प्रदेश के बदायूं में पुलिस असलहा लाइसेंस धारकों से पिछले साल लिए गए कारतूसों का सत्यापन कर रही है. इसके लिए जिले के पुलिस लाइन में लंबी-लंबी लाइनें लगी हुई हैं. इसका प्रमुख उद्देश्य यह पता करना है कि खरीदे गए कारतूसों का लाइसेंसधारी ने उपयोग कहां किया है.

etv bharat
पुलिस असलहा लाइसेंस धारकों से पिछले साल लिए गए कारतूसों का करा रही सत्यापन.

By

Published : Jan 1, 2020, 11:43 AM IST

बदायूं: पुलिस असलहा लाइसेंसधारकों के सन 2018-19 में लिए गए कारतूसों का सत्यापन कर रही है. इसके लिए जिले के पुलिस लाइन में लंबी-लंबी लाइनें लगी हुई हैं. इसमें जिले भर से लाइसेंसी असलहा धारक अपना असलहा और कारतूस लेकर आ रहे हैं और एक फॉर्म भरकर उसका सत्यापन यहां से करवा रहे हैं. पुलिस का उद्देश्य यह पता करना है कि सन 2018-19 में खरीदे गए कारतूस का उपयोग शस्त्र धारक ने कहां पर किया.

पुलिस असलहा लाइसेंस धारकों से पिछले साल लिए गए कारतूसों का करा रही सत्यापन.

सत्यापन के लिए लाइसेंसी शस्त्र धारकों की लगी लंबी-लंबी लाइनें

  • पुलिस लाइन में भारी ठंड होने के बावजूद सत्यापन के लिए लाइसेंसी शस्त्र धारकों की लंबी-लंबी लाइन लगी देखी जा सकती हैं.
  • इनमें पुरुषों के साथ-साथ महिला शस्त्र धारक भी सत्यापन के लिये पहुंच रही हैं.
  • जिला पुलिस लाइन में अपने शस्त्रों और खरीदे गए कारतूसों का ब्योरा देने को इकट्ठे हो रहे हैं.

पुलिस प्रशासन सन 2018-19 में खरीदे गए कारतूसों का विवरण जिले भर के लाइसेंसी शस्त्र धारकों से मांगा जा रहा है और उसका सत्यापन किया जा रहा है. इसी के तहत प्रत्येक थाने के शस्त्र धारक को थाना प्रभारियों द्वारा पहले सूचित किया जाता है. इसके बाद सम्बंधित डेट पर वह लोग पुलिस लाइन में एकत्रित होकर अपने कारतूसों का सत्यापन करवाते हैं. इसका प्रमुख उद्देश्य यह पता करना है कि खरीदे गए कारतूसों का लाइसेंसधारी ने उपयोग कहां किया.

इसे भी पढ़ें- बदायूं: जिला अस्पताल के रैन बसेरे में लटका मिला ताला

शस्त्र लाइसेंसधारियों ने सन 2018-19 में जो कारतूस खरीदे हैं. उनका उपयोग कहां किया गया तथा शस्त्र की क्या स्थिति है. इसका सत्यापन पुलिस लाइन में किया जा रहा है. अभी तक जिले भर में 35 प्रतिशत शस्त्रों का सत्यापन किया जा चुका है. बाकी के शस्त्रों के लिए उच्च अधिकारियों द्वारा आगे की तिथियां घोषित की जाएंगी तब उनका सत्यापन किया जाएगा.
-सर्वेन्द्र सिंह, सीओ लाइन

ABOUT THE AUTHOR

...view details