बदायूं:शनिवार को जिले में पुलिस ने जगह-जगह मोटर साइकिल से मार्च किया. साथ ही जनता से लॉकडाउन का पालन करने की अपील भी की. बता दें कि जिले की बिल्सी पुलिस ने बाइक रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया. वहीं अनावश्यक घूमने वाले व्यक्तियों को कड़ी चेतावनी भी दी.
बाइक रैली निकलकर किया जागरूक
आपको बता दें कोरोना महामारी से पूरा देश जूझ रहा है. वहीं पुलिस फरिश्ते के रूप में सड़कों पर तैनात है. साथ ही लॉकडाउन का पालन कराने को लेकर सख्ती कर रही है. शनिवार को सीओ संजय कुमार और थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने सभी पुलिस कर्मियों के साथ बाइक रैली निकाली. साथ ही लोगों को एक मोटरसाइकिल पर एक व्यक्ति और मुंह पर मास्क, हाथों में दस्ताने का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया.