उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: बुजुर्ग की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, 3 गिरफ्तार

यूपी के बदायूं के थाना वजीरगंज में 14 जुलाई को हुई बुजुर्ग की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. हत्या का कारण जमीनी विवाद है.

बुजुर्ग की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा

By

Published : Jul 17, 2020, 5:37 PM IST

बदायूं: जिले के थाना वजीरगंज में बुजुर्ग की हत्या का खुलासा पुलिस ने किया है. इस मामले पर पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. बुजुर्ग की हत्या, उसके समधी ने की थी. हत्या करने का कारण जमीनी विवाद था.

14 जुलाई को थाना वजीरगंज में एक बुजुर्ग की हत्या कर दी गई थी. बुजुर्ग व्यक्ति अपने घर के बाहर सो रहा था, तभी रात में किसी ने उसकी गला रेतकर हत्या कर दी थी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. पुलिस ने मामले में खुलासा करते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा मृतक के समधी ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर उसका गला रेतकर हत्या कर थी.

पूरा मामला प्रॉपर्टी से जुड़ा है. मृतक अपनी जमीन बड़ी बेटी के नाम करने की धमकी देता था. उसने आरोपी के दामाद को अपनी सम्पत्ति से कुछ भी नहीं दिया था और उसे घर से निकालने की धमकी देता था. इसी बात से नाराज उसके समधी ने उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया.

वहीं पूरे मामले पर एसपी देहात का कहना था कि मृतक के समधी ने अपने साथियों के साथ मिलकर इसकी हत्या कर दी थी. मृतक की दो शादी हुई थी और उसने अपने समधी को धमकी दी थी कि वो अपनी पहली शादी से हुई बेटी के नाम सारी जमीन कर देगा. इस बात को लेकर दोनों की कहासुनी हुई, जिसके बाद इन लोगों ने उसकी हत्या कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details