बदायूं: जिले के कोतवाली इलाके में 30 जुलाई को एक घर से दो शव मिले थे. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. घटनास्थल पर मौके पर एसएसपी भी पहुंचे थे.
बदायूं पुलिस ने डबल मर्डर का किया खुलासा - डबल मर्डर का खुलासा
उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले की पुलिस ने 30 जुलाई को कोतवाली इलाके में हुए डबल मर्डर का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस गिरफ्त में आरोपी युवक.
क्या है मामला-
- मामला जिले के कोतवाली इलाके का है.
- 30 जुलाई को एक घर से दो शव मिलने से हड़कंप मच गया था.
- आरोपी जहांगीर और मृतक मसलाहउद्दीन एक ही लड़की से बातचीत करते थे.
- मामले को लेकर जहांगीर और मृतक मसलाहउद्दीन के बीच विवाद चल रहा था.
- 30 जुलाई को जहांगीर मौका पाकर मसलाहउद्दीन के घर पहुंच गया और उसके सिर पर रॉड मारकर हत्या कर दी.
- उसी दौरान मृतक का दोस्त आतिफ भी पहुंच गया और वो शोर मचाने लगा.
- जहांगीर ने खुद को बचाने के लिए आतिफ की गला दबाकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया.
- पुलिस ने डबल मर्डर का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
जहांगीर और मृतक मसलाहउद्दीन के बीच एक लड़की को लेकर विवाद था. जिसकी वजह से जहांगीर ने उसकी हत्या कर दी और उसी समय वहां आतिफ पहुंच गया तो आरोपी ने उसकी भी गला दबाकर हत्या कर दी. आरोपी के पास से लोहे की रॉड और हत्या में प्रयोग किये गए हथियार बरामद कर लिए गए है.
- अशोक कुमार त्रिपाठी, एसएसपी