बदायूं : जिले के बहेड़ी इलाके में गैस सिलेंडर में आग लगने की सूचना पर पहुंची पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी, जब पुलिस ने अवैध रूप से लगभग 6 मकानों में भंडारण किए गए 300 गैस सिलेंडर बरामद किए. बरामद सिलेंडर्स कमर्शियल और घरेलू उपयोग के हैं. पुलिस ने मौके से तीन लोगों को भी पकड़ा है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.
जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाला बहेड़ी इलाका शहर के नजदीक घनी आबादी वाला एक गांव है. यहां पर अवैध सिलेंडरों को लगभग छह मकानों में बने गोदामों में रखा गया था. शनिवार को गैस रिफिल करते समय एक सिलेंडर में आग लग जाने से इलाके में अफरा-तफरी फैल गई. स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब वहां पर चेकिंग की तो अवैध रूप से रखे हुए सिलेंडर काफी संख्या में बरामद हुए.