उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: अवैध गैस गोदाम पर पुलिस ने मारा छापा, तीन गिरफ्तार - बदायूं का बहेड़ी इलाका

यूपी के बदायूं में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने 300 अवैध गैस सिलेंडर बरामद किए हैं. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को मौके से गिरफ्तार किया है.

ETV BHARAT
पुलिस ने भारी मात्रा अवैध गैस सिलेंडर किए बरामद.

By

Published : Jan 11, 2020, 3:04 PM IST

बदायूं : जिले के बहेड़ी इलाके में गैस सिलेंडर में आग लगने की सूचना पर पहुंची पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी, जब पुलिस ने अवैध रूप से लगभग 6 मकानों में भंडारण किए गए 300 गैस सिलेंडर बरामद किए. बरामद सिलेंडर्स कमर्शियल और घरेलू उपयोग के हैं. पुलिस ने मौके से तीन लोगों को भी पकड़ा है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.

पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध गैस सिलेंडर किए बरामद.


जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाला बहेड़ी इलाका शहर के नजदीक घनी आबादी वाला एक गांव है. यहां पर अवैध सिलेंडरों को लगभग छह मकानों में बने गोदामों में रखा गया था. शनिवार को गैस रिफिल करते समय एक सिलेंडर में आग लग जाने से इलाके में अफरा-तफरी फैल गई. स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब वहां पर चेकिंग की तो अवैध रूप से रखे हुए सिलेंडर काफी संख्या में बरामद हुए.

पढ़ें:बदायूं में राशन वितरण अधिकारी से कोटेदार ने की बदसलूकी, वीडियो वायरल

दरअसल पुलिस को अन्य जगह पर भी गोदाम होने की जानकारी मिली, जिस पर पुलिस ने उन जगहों पर छापा मारा. पुलिस ने लगभग 6 गोदामों से 300 सिलेंडर बरामद किए. पुलिस ने मौके से कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया है, जो वहां पर गैस रिफिलिंग का काम करते थे.

बिल्सी रोड पर बहेड़ी गांव में सिलेंडर में आग लगने की सूचना इंस्पेक्टर सिविल लाइन को प्राप्त हुई थी. वह जब मौके पर पहुंचे तो पता चला कि यहां अवैध सिलेंडरों का कारोबार होता है, जिसमें गैस सिलेंडर में रिफिलिंग करके ब्लैक में बेची जाती है. मौके पर जब मै खुद पहुंचा तो छह गोदाम पर लगभग ढाई सौ सिलेंडर मिले.
अमित कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट

ABOUT THE AUTHOR

...view details