उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: पुलिस ने लाउडस्पीकर बजाकर लोगों को दिया अनोखा सन्देश - बदायूं पुलिस ने दिया अनोखा संदेश

उत्तर प्रदेश के बदायूं में पुलिस ने लोगों रोड एक्सीडेंट से बचाने और हेलमेट पहनने के लिए अनोखा तरीका अपनाया है. पुलिस ने लोगों के यातायात के प्रति जागरूक करने के लिए लाउडस्पीकर के माध्यम से संदेश दिया है.

पुलिस ने लाउडस्पीकर बजाकर क्षेत्रवासियों को दिया सन्देश

By

Published : Aug 8, 2019, 12:21 PM IST

बदायूं: जनपद उसावां पुलिस ने लाउडस्पीकर बजाकर क्षेत्रवासियों को सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया है. पुलिस ने लाउडस्पीकर में 'भइया मेरे राखी के बन्धन को निभाना', हेलमेट जरूर लगना का संदेश दिया.

जानकारी देते थानाध्यक्ष
बदायूं पुलिस का अनोखा संदेश-
  • उसावां पुलिस ने कस्बे में एक अनोखा सन्देश लाउडस्पीकर के माध्यम से दिया.
  • जिसमें स्वतंत्रता दिवस रक्षाबंधन के त्योहार पर महिलाएं एवं युवतियां अपने भाई के लिए उपहार तौर पर हेलमेट गिफ्ट करें.
  • उनसे प्रतिज्ञा करवाएं कि वह दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग जरूर करें.
  • पुलिस ने पैदल गश्त के दौरान गाने को बजा कर क्षेत्रवासियों को संदेश दिया है.
  • रेशम की डोरी से संसार बांधा है बहना ने भाई की कलाई पर प्यार बांधा है हेलमेट लगा रक्षा मांगा है.

बदायूं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जब से जनपद में आए हैं, तब से हेलमेट को लेकर अनेक जागरूकता अभियान चलाते रहे हैं. रिकॉर्डिंग के जरिए एक विज्ञापन को तैयार कराया गया है जिसमें रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना के संदेश के साथ महिलाओं और युवतियों के लिए भी संदेश दिया गया है कि वह दोपहिया वाहन पर हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें.
-राजीव कुमार,थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details