बदायूं:लॉकडाउन होने के बाद 40 मजदूरों का जत्था दिल्ली से पैदल अपने घर के लिए निकला जो गुरूवार को बदायूं पहुंचा. इसकी सूचना मिलने पर पुलिसकर्मियों ने सभी मजदूरों को भोजन करवाया और उन्हें घर तक भिजवाने के लिए एक बस की व्यवस्था भी की. वहीं एक दूसरा वीडियो सामने आया है जिसमें पुलिस कुछ लोगों को मेढ़क बनाकर मेढ़क चाल चलवाती नजर आ रही है.
कोरोना को लेकर देश भर में लॉकडाउन के चलते बाहर काम करने वाले लोग अपने घरों को लौट रहे हैं. काम बंद होने पर दिल्ली से 40 लोगों का जत्था 3 दिन पैदल चलकर बदायूं पहुंचा. इनमें से कुछ लोगों को बदायूं तो कुछ लोगों को अन्य जनपद में जाना पहुंचना है. पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस ने सभी लोगों को एक जगह रोककर उन्हें खाना खिलाया और एक बस के माध्यम से उनके घरों तक पहुंचाने की व्यवस्था की.