बदायूंः थाना मूसाझाग क्षेत्र में किसान से तीन लाख रुपये लूटकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पूरा मामला बगल के गांव के ग्राम प्रधान के घर पर लगे सीसीटीवी के माध्यम से खुल पाया. इस मामले में एक खास बात यह है कि पुलिस ने गांव में सीसीटीवी लगाने की पहल के लिए प्रधान की तारीफ की है. किसान फाइनेंस कंपनी में ट्रैक्टर का पैसा जमा करने जा रहा था, तभी लुटेरों ने घटना को अंजाम दिया था.
बदायूंः किसान से लूट का खुलासा, जानिये कैसे पकड़े गए बदमाश - बदायूं में 3 लाख लूट का खुलासा
यूपी के बदायूं के थाना मूसाझाग क्षेत्र में किसान से तीन लाख रुपये की हुई लूट मामले का पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा कर दिया. इस मामले में पुलिसन ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं बदमाशों के पास से करीब एक लाख रुपये भी बरामद हुए हैं.
मूसाझाग थाना क्षेत्र के रहने वाले किसान प्रेमचंद ने कुछ दिन पहले ग्राम प्रधान से एक ट्रैक्टर खरीदा था. इस ट्रैक्टर के ऊपर फाइनेंस कंपनी का पैसा बकाया था. फाइनेंस का भुगतान करने के लिए प्रेमचंद अपने पुत्र के साथ बरेली जा रहे थे, तभी रास्ते में दो मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने उनसे 3 लाख रुपये लूट लिए और फरार हो गए. पीड़ित ने तुरंत घटना की सूचना थाना पुलिस को दी थी. सूचना के आधार पर पुलिस ने खोजबीन शुरू कर दी, तो पास के गांव में लगे एक सीसीटीवी में मोटरसाइकिल सवार बदमाश नजर आ गए. इसके बाद पुलिस ने अपनी जांच-पड़ताल तेज कर दी और घटना में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बदमाशों के पास से लूटे गए लगभग एक लाख रुपये भी बरामद कर लिए हैं.
पूरे मामले पर उझानी सर्किल के सीओ अनिरुद्ध सिंह का कहना है कि किसान ने जिस व्यक्ति से ट्रैक्टर खरीदा था, उसे जानकारी थी कि वह फाइनेंस कंपनी का बकाया रुपये जमा करने बरेली जा रहा है. उसने अपने दोस्तों को उसकी लोकेशन बता दी और रास्ते में रुपये छिनवा लिए. मामले में 3 लोगों की गिरफ्तारी कर ली गई है. एक अभियुक्त अभी फरार है. एक पास के गांव के प्रधान द्वारा अभी 10 दिन पहले ही सीसीटीवी अपने घर के बाहर लगवाया गया था, जिसमें लुटेरों की भागते समय फोटो कैद हो गई. इसके माध्यम से बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया. यह एक संदेश भी है कि गांव में भी सीसीटीवी लगने चाहिए.