उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं पुलिस ने मनाया 30वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह - बदायूं न्यूज

बदायूं में एसपी सिटी और सीओ ने पुलिस के अन्य कर्मचारियों के साथ सड़क पर वाहन चालकों को ट्रैफिक के नियम बताये. पुलिस के कर्मचारियों ने रैली निकाल कर लोगों को सुरक्षित वाहन चलाने का संदेश दिया.

जिले में लागू है नो हेलमेट नो फ्यूल

By

Published : Feb 5, 2019, 5:57 PM IST

बदायूं : जिले में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह शुरू हो चुका है. इस दौरान बदायूं पुलिस ने शहर के चौराहों पर वाहन चालकों को रोक कर वाहन चलाते समय क्या सावधानियां रखी जाये इसके बारे में जागरूक किया. किसी वाहन चालक का कोई चालान नहीं काटा गया है. पुलिस के अधिकारी लोगों को सड़क पर किस तरह से सुरक्षित चले ये समझाते नजर आये. उन्होंने वाहन चालकों को हेलमेट और सीट बेल्ट के बारे में भी बताया.

जिले में लागू है नो हेलमेट नो फ्यूल


खुद एसपीसिटी ने चौराहे से निकलने वाले वाहन को चेक करके सीट बेल्ट और हेलमेट के बारे में वाहन चालकों को समझाया. बदायूं एसएसपी ने बगैर हैलमेट लागये दो पहिया वाहन चालकों को पहले से ही नो हेलमेट नो फ्यूल को जिले के पेट्रोल पम्पो पर लागू कर रखा है. अगर आप ने हैलमेट नही लगा रखा है तो आपको जिले के किसी भी पेट्रोल पम्प पर पेट्रोल नही मिलेगा.


सड़क सुरक्षा सप्ताह के मौके पर एस पी सिटी ने बताया कि जिले में 30वां सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. इसके लिये यातायात निदेशालय और शासन से जो निर्देश प्राप्त हुए है उसके अंतर्गत हमारी टीम लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details