उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: पुलिस पर कोटेदार पति को पीटने का आरोप, नाराज कोटेदारों ने किया घेराव - police beat up ration dealer husband

बदायूं जिले में राशन लेकर आ रहे कोटेदार पति को पुलिस ने जमकर पीटा. इसके बाद नाराज कोटेदारों ने जिला पूर्ति कार्यालय का घेराव कर लिया और कार्रवाई की मांग की है.

कोटेदारों ने किया घेराव.
कोटेदारों ने किया घेराव.

By

Published : Apr 23, 2020, 7:26 AM IST

बदायूं: जिले में पुलिस का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला वजीरगंज थाने के बगरैन का है, जहां कोटेदार के पति को पुलिस ने बुरी तरह पीट दिया. जिले में 2 दिन पहले मूसाझाग थाने की पुलिस ने घर में घुसकर एक परिवार के लोगों को जमकर पीटा था.

यह मामला अभी ठंडा नहीं हुआ था कि बुधवार को वजीरगंज थाने की पुलिस का नया कारनामा सामने आया है. पुलिस ने कोटेदार के पति को जमकर पीट दिया. कोटेदार का पति वितरण के लिए राशन लेकर आ रहा था, जिस दौरान पुलिस ने उसे पीटा.

आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने उसे रोक लिया. उसने बताया कि वो राशन लेकर जा रहा है. इसके बावजूद पुलिसकर्मियों ने उसके साथ जमकर मारपीट की, जिसके बाद नाराज कोटेदारों ने जिला पूर्ति कार्यालय का घेराव कर लिया और कार्रवाई की मांग की.

जिलाध्यक्ष कोटेदार संघ अनिल कुमार साहू ने बताया कि कोटेदार राशन वितरण करने के राशन लेने जा रहा था, तभी पुलिसकर्मियों ने कोटेदार के साथ मारपीट की. अब जब तक कार्रवाई नहीं होगी हम हड़ताल करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details