बदायूं में भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने किया लाठी चार्ज - protest in badaun
14:14 August 25
पुलिस ने भीम आर्मी के 15 कार्यकर्ताओं को किया गिरफ्तार
बदायूं: जिले में पुलिस कार्यालय और सिविल लाइन थाने के बीच शिक्षक नेता की गिरफ्तारी की मांग पर पहुंचे भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया और उनको खदेड़ दिया. इस दौरान लगभग 15 कार्यकर्तों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया. ये लोग दलित शिक्षिका से छेड़छाड़ को लेकर शिक्षक नेता की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.
गुरुवार को बदायूं कि भीम आर्मी के नेता एवं कार्यकर्ता प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष एवं शिक्षक नेता संजीव शर्मा के खिलाफ शिक्षिका से छेड़छाड़ SCST एक्ट में गिरफ्तारी न होने को लेकर पुलिस कार्यालय जा रहे थे. पुलिस कार्यालय तथा थाना सिविल लाइन के बीच पुलिस ने उन्हें रोक दिया. उनकी पुलिस से नोकझोंक होने लगी. तभी पुलिस अपने एक्शन में आ गई और फिर पुलिस ने लाठीचार्ज करते हुए भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं को खदेड़ दिया.
वहीं पुलिस ने 15 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया. आपको बता दे कि विगत दिनों एक शिक्षिका ने अपने ही स्कूल के साथी शिक्षक पर छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज करवाया गया था. पुलिस ने शिक्षक नेता संजीव शर्मा को अभी तक पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया है. इसके विरोध में भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने पुलिस कार्यालय का घेराव किया और जमकर नारेबाजी की. इसके बाद पुलिस ने उनको तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया.
ये भी पढ़ें- कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को आया होश, दिल्ली AIIMS में हैं भर्ती