उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: बैंक से घर जा रहे दंपति से हुई लूट का खुलासा, एक गिरफ्तार - बदायूं का गांव चंगासी

यूपी के बदायूं जिले में पुलिस ने सोमवार को दंपति से हुई लूट का खुलासा किया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं घटना में संलिप्त दूसरा आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

etv bharat
बैंक से घर जा रहे दंपति के लूट का खुलासा, एक गिरफ्तार

By

Published : Feb 6, 2020, 1:34 AM IST

बदायूं:जिले की पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने उसावां थाना क्षेत्र में दो दिन पहले दंपति के साथ हुई 37 हजार की लूट का खुलासा किया है. वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक युवक को भी गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से लूट के दो हजार रुपये समेत घटनाक्रम में प्रयुक्त बाइक और चाकू बरामद किया गया है. हालांकि घटना में संलिप्त दूसरा आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर बताया जा रहा है.

लूट के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार.


दरअसल सोमवार को हजरतपुर थाना क्षेत्र के गांव चंगासी निवासी देवेंद्र पुत्र रामदीन अपनी पत्नी ममता के साथ म्याऊं पीएबी से रुपये निकाल कर घर वापस जा रहा था. इसी दौरान गौतरा से आगे बौरा मोड़ पर भट्ठे के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने उसका बैग छीन कर फरार हो गए. पीड़ित ने अज्ञात के खिलाफ थाने में तहरीर दी.

पढे़ं:अवैध रूप से गैस की रिफलिंग करने वालों पर कार्रवाई, 3 गिरफ्तार

पुलिस ने तहरीर के आधार रिपोर्ट दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी. पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए शक के आधार पर नईम पुत्र भूरे को दबोच लिया. पीड़ित दंपति से आरोपी की पहचान कराई, तो आरोपी भूरे ही निकला. पुलिस ने भूरे के पास से लूटे गये दो हजार रुपये और बाइक समेत चाकू बरामद किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details