उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: पुलिस ने पकड़ा हाई-फाई गैंग, जीपीएस की मदद से देते थे घटना को अंजाम - पुलिस के हत्थे चढ़ा हाई फाई गैंग

उत्तर प्रदेश के बदायूं में पुलिस के हत्थे हाई-फाई गैंग चढ़ा. यह गैंग ट्रैकिंग डिवाइस के सहारे लूट की वारदातों को अंजाम देता था.

etv bharat
ट्रैकिंग डिवाइस से लूट की वारदात को देते थे अंजाम.

By

Published : Nov 30, 2019, 8:08 PM IST

बदायूं:जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने लुटेरों के ऐसे गैंग को पकड़ा है, जो हाई-फाई तकनीक से लैस था. चौकाने वाली बात यह है कि इस गैंग के सभी सदस्य अनपढ़ हैं, बस एक सदस्य 11वीं तक पढ़ा हुआ है. पुलिस ने इनके पास से जीपीएस ट्रेकिंग डिवाइस, जैमर, मोबाइल ट्रेकर, आठ देशों की बनी पिस्टल, महंगे फोन, तीन लग्जरी कार समेत दो लूटे गए ट्रक और 2300 पेटी हरियाणा ब्रांड की शराब बरामद की है.

ट्रैकिंग डिवाइस से लूट की वारदात को देते थे अंजाम.

पुलिस ने पकड़े हाई-फाई तकनीक से लैस लुटेरे

  • पुलिस के हत्थे चढ़े गैंग के सदस्य हरियाणा के मेवात के ही रहने वाले हैं.
  • इस गैंग के सदस्यों का कहना है कि वह अनपढ़ हैं, लेकिन आधुनिक तकनीक से लैस हैं.
  • गैंग के सदस्य ट्रैकिंग से लेकर जैमिंग तक के सारे हथकंडे जानते हैं.
  • इस गैंग को आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करना बखूबी आता है.

ट्रैकिंग कर करते थे लूट

  • यह लुटेरे अवैध तस्करी की जा रही शराब से भरे ट्रकों को लूटते थे.
  • यह लुटेरे पहले ऑनलाइन शॉपिंग कर ट्रैकिंग डिवाइस खरीद लेते हैं.
  • शराब फैक्ट्री से अवैध रूप से तस्करी के लिए जा रहे शराब से भरे ट्रक में चालाकी से जीपीएस डिवाइस लगा देते थे.
  • ट्रैकिंग डिवाइस के सहारे ट्रक का पीछा अपनी लग्जरी कारों से करते थे.
  • लुटेरों के मोबाइलों में ट्रैकिंग के बहुत से साफ्टवेयर मौजूद हैं.
  • ट्रक के आगे कारों को लगा कर उसको रोक लेते थे और खुद को एसटीएफ के जवान बता कर ट्रक को अगवा कर लेते थे.
  • शराब लूटकर यह लुटेरे खुद ही ट्रक मालिक को फोन करके ट्रक के लावारिश हालात में खड़े होने की सूचना देते थे.

इसे भी पढ़ें- आगराः धंधे में हो रहे नुकसान के चलते ट्रक मालिक ने लुटवाया अपना ही ट्रक

पुलिस के हत्थे चढ़े लुटेरे

  • हालांकि इस बार लुटेरों ने गलती कर दी, अवैध शराब के ट्रक को तो लूटा, लेकिन ट्रक लूटने का हंगामा हो गया.
  • मुकद्दमा उझानी कोतवाली में दर्ज हो गया, क्योंकि जिक्र गल्ले से भरे ट्रक को लूटने का हुआ था और शराब को गल्ले के बीच में छुपाई गई थी.
  • पुलिस ने लुटेरों की ही तकनीक का इस्तेमाल करते हुए ट्रक को ट्रेस कर लिया और गैंग के 9 सदस्यों को पकड़ लिया.
  • पुलिस ने 2350 पेटी शराब, 2 ट्रक, ट्रैकिंग डिवाइस, हाई-फाई मोबाइल, तीन लग्जरी कारों, 8 कंट्री मेड पिस्टल के साथ पकड़ा.
  • लुटेरों ने बागपत से कोरेक्स कफ सिरप के भरे हुए ट्रक को लूटने की भी बात कबूल की.
  • सभी लुटेरों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की जा रही है, साथ ही इनकी संपत्ति जब्त की जाएगी.
  • लुटेरों की पूरी क्राइम फैक्ट्री को बेनकाब करने के लिए मुहिम अभी भी जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details