बदायूं:जनपद के थाना क्षेत्र अलापुर में बाहर घूमने वाले प्रतिबंधित पशुओं की हत्या कर मांस बेचने वाले गिरोह को पुलिस ने पर्दाफाश किया है. पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है, जब कि 2 लोग मौके से भागने में कामयाब रहे. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही हिंदु युवा वाहिनी और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर धरना प्रदर्शन किया.
हिंदु युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी और सीओ दातागंज को ज्ञापन देकर कठोर कार्रवाई की मांग की. इस दौरान मामले की गंभीरता को देखते उपजिलाधिकारी और क्षेत्राधिकारी मौके पर पहुंच गए. वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया है.