उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: प्रतिबंधित मांस का व्यापार करने वाले 3 तस्कर गिरफ्तार - police arrested cow smugglers in budaun

यूपी के बदायूं जिले में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते 3 गो तस्करों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक ये तस्कर प्रतिबंधित पशु की हत्या कर मांस बेचने का काम करते थे.

गो तस्कर.
गो तस्कर.

By

Published : Jul 17, 2020, 7:59 PM IST

बदायूं:जनपद के थाना क्षेत्र अलापुर में बाहर घूमने वाले प्रतिबंधित पशुओं की हत्या कर मांस बेचने वाले गिरोह को पुलिस ने पर्दाफाश किया है. पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है, जब कि 2 लोग मौके से भागने में कामयाब रहे. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही हिंदु युवा वाहिनी और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर धरना प्रदर्शन किया.

जानकारी देते सीओ एसके सिंह.

हिंदु युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी और सीओ दातागंज को ज्ञापन देकर कठोर कार्रवाई की मांग की. इस दौरान मामले की गंभीरता को देखते उपजिलाधिकारी और क्षेत्राधिकारी मौके पर पहुंच गए. वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया है.

गुरुवार तड़के पुलिस को सूचना मिली कि गांव दियोरई और बरारा गांव के जंगल में घूम रहे 6 प्रतिबंधित पशुओं की हत्या कर दी गई. इसके बाद तस्कर प्रतिबंधित मांस को एक टैंपो में भरकर ले जाने की तैयारी कर रहे थे कि तभी म्याऊं चौकी प्रभारी रणजीत सिंह को मामले की जानकारी मिली. चौकी इंचार्ज मामले में कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचे और 3 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि 2 तस्कर भागने में कामयाब रहे. इस दौरान पुलिस ने तस्करों के पास से प्रतिबंधित मांस भी बरामद किया है.

इसे भी पढ़ें-बदायूं: कोरोना संदिग्ध महिला के बेटे ने आशा कार्यकर्ता को पीटा

ABOUT THE AUTHOR

...view details