उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं में पड़ोसी ने की नाबालिग से दुष्कर्म की कोशिश, पुलिस ने किया गिरफ्तार - बदायूं समाचार

उत्तर प्रदेश के बदायूं में अलापुर थाना क्षेत्र से नाबालिग के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने पीड़िता के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया.

कॉन्सेप्ट इमेज.
कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Oct 12, 2020, 7:20 PM IST

बदायूं: जिले में यौन उत्पीड़न की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला अलापुर थाना क्षेत्र का है, जहां पड़ोसी ने ही नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने की कोशिश की. पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. आरोपी पीड़िता का पड़ोसी बताया जा रहा है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी देते एसएसपी संकल्प शर्मा.
जिले के अलापुर थाना क्षेत्र में पड़ोस का रहने वाला आरोपी मासूम बच्ची को टॉफी देने के बहाने घर से बुलाकर ले गया. इसके बाद उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने की कोशिश की. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गम्भीर धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया.

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि अलापुर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ बलात्कार करने की कोशिश की गयी. घटना के बाद पुलिस टीम ने मौके पर जाकर मुआयना किया और पीड़िता के पिता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया गया है. आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details