बदायूंः जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र से 21 मई को किडनैप की गई दलित किशोरी को पुलिस ने नवादा चौकी इलाके से 4 दिन बाद बरामद कर लिया था, तब से उसे वन स्टाप सेंटर में रखा गया था. पुलिस ने इस मामले में आरोपी को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बताया जा रहा है कि नाबालिग के साथ में दुष्कर्म और धर्मांतरण का प्रयास किया गया था. पुलिस ने शुक्रवार को बलात्कार, पॉक्सो और एससी एसटी की धारा बढ़ाते हुए पुलिस ने लड़की के 164 के बयान भी कोर्ट में करवा दिये हैं.
पुलिस के मुताबिक, सदर कोतवाली क्षेत्र की एक दलित किशोरी 21 मई को कोचिंग पढ़ने गई थी. वहीं, से सहसवान का रहने वाला शबाब खान नाम का युवक उसे बरगलाकर दिल्ली ले गया था. इस दौरान वह कई अन्य जगह भी उसे ले गया. किशोरी के परिजनों ने 21 मई को शबाब खान के खिलाफ थाने में तहरीर दी थी. इस मामले में पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर लिया था. पुलिस ने युवक को खोजने में सर्विलांस की मदद ली. आरोपी ने अपना फोन बंद कर रखा था. इस दौरान इंस्टाग्राम पर एक मैसेज डालते ही पुलिस उसकी तलाश में जुट गई.