उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: बाइक चोर गैंग के 3 सदस्य गिरफ्तार, बाइकें बरामद - तीन चोर गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से चोरी की गई पांच बाइकें भी बरामद की हैं, जो कि इन लोगों के द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों से चोरी की गई थीं.

etv bharat
चोरी की बाइक के साथ तीन गिरफ्तार

By

Published : Sep 24, 2020, 6:59 PM IST

बदायूंः जिले के विल्सी थाना पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले गिरोह के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से चोरी की पांच बाइकें बरामद की हैं. एसपी देहात सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि चोरी करने के लिए ये लोग एक मास्टर चाबी का उपयोग करते थे. साथ ही विभिन्न थाना क्षेत्रों से बाइक चोरी की घटना को अंजाम देते थे. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर इन तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

वहीं इस मामले को लेकर जानकारी देते हुए एसपी ग्रामीण सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि वाहन चोर गिरोह के तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद हुई हैं. तीनों गिरफ्तार अभियुक्त बरेली जिले के आवंला कस्बे के रहने वाले हैं. ये लोग भीड़भाड़ वाली जगहों से मास्टर चाबी की सहायता से मोटरसाइकिलें चोरी किया करते थे. इनसे पूछताछ में कुछ और लोगों के नाम भी सामने आ रहे हैं, जिनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details