बदायूं: जिले में संचालित पेट्रोल पंप तथा गैस एजेंसी संचालकों को अब अपने यहां कार्यरत स्टाफ की कोरोना जांच कराकर प्राप्त रिपोर्ट जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय में देनी होगी. जिला पूर्ति अधिकारी ने कहा कि जनपद में कोविड-19 का प्रसार तीव्र गति से हो रहा है, जिसके दृष्टिगत सभी कर्मचारियों की जांच करवाई जाए. साथ ही पेट्रोल पंप और गैंस एजेन्सियों का सैनिटाइजेशन भी सुनिश्चित किया जाए.
जिला पूर्ति अधिकारी रामेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि जिले में कोविड-19 का प्रसार तीव्र गति से हो रहा है. इसके चलते जनपद के विभिन्न पेट्रोल पम्पों पर वाहनों में डीजल-पेट्रोल डलवाने के लिए लोग लगातार अपने-अपने वाहन लेकर पहुंच रहे हैं. इसी प्रकार विभिन्न गैस एजेन्सियों पर कार्यरत हाॅकर्स द्वारा डोर-टू-डोर गैस सिलेंडर की होम डिलीवरी भी की जा रही है.
बदायूं: पेट्रोल पंप और गैस एजेंसी संचालकों को स्टाफ की करानी होगी कोरोना जांच - कार्यालय जिला पूर्ति अधिकारी बदायूं
बदायूं में संचालित पेट्रोल पंप तथा गैस एजेंसी संचालकों को अब अपने यहां काम करने वाले स्टाफ की कोरोना जांच करानी होगी. इसके बाद प्राप्त जांच रिपोर्ट सूचना जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय में जमा कराना होगा.
जांच रिपोर्ट जिला पूर्ति कार्यालय को भेजे
उन्होंने बताया कि जिले में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के उद्देश्य से डीएम कुमार प्रशान्त के आदेश पर जनपद के समस्त पेट्रोल पम्पधारकों एवं गैस एजेन्सी संचालक को अपने यहां कार्यरत समस्त कर्मचारियों व हॉकर्स की जांच नजदीकी कोविड सेन्टर पर कराने को कहा गया है. साथ ही प्राप्त रिपोर्ट जिला पूर्ति कार्यालय को सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए हैं. कहा गया है कि समस्त पेट्रोल पम्पधारक अपने-अपने पेट्रोल पम्पों पर पर्याप्त साफ-सफाई बनाए रखें. सार्वजनिक प्रयोग हेतु शौचालय स्वच्छ एवं खुला रखें. समय-समय पर पेट्रोल पम्प तथा गैस एजेंसी का सैनिटाईजेशन कराया जाना सुनिश्चित करें.