उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं में बाजार खुलते ही ताक पर सोशल डिस्टेंसिंग - people violating social distancing in badaun

बदायूं जिले में कुछ पाबंदियों के साथ बाजार को खोला जा रहा है. बाजार खुलते ही खरीददारी के लिए लोगों की भारी भीड़ सड़कों पर दिखाई दी. बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ती दिखाई दी.

बदायूं में नहीं हो रहा सोशल डिस्टेंसिग का पालन .
बदायूं में नहीं हो रहा सोशल डिस्टेंसिग का पालन .

By

Published : May 20, 2020, 5:35 PM IST

बदायूं: लॉकडाउन 4 में आई नई गाइडलाइन के अनुसार जिला प्रशासन ने बाजार को खोलने की परमिशन दे दी है. जिले में बाजार सुबह 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक खुल रहे हैं. बाजार खुलते ही खरीददारी के लिए लोगों की भारी भीड़ सड़कों पर दिखाई दी. सोशल डिस्टेंसिंग की अपील का लोगों पर कोई असर दिखाई नहीं दिया.

कुछ पाबंदियों के साथ खोला जा रहा है बाजार
बदायूं के ज्यादातर इलाके हॉट स्पॉट थे. उन हॉट स्पॉट को जिला प्रशासन ने अवधि पूरी होने के बाद समाप्त कर दिया, जिससे उन इलाकों के लोग खरीददारी के लिए बाजारों में उमड़ पड़े हैं.

जिला अधिकारी कुमार प्रशांत ने बताया कि राज्य सरकार की गाइडलाइन के अनुसार बाजारों को खोलने की अनुमति दी जा रही है. उन्होंने यह भी बताया कि कुछ पाबंदियों के साथ बाजार खोला जा रहा है, जिससे लोग आम जरूरतों का सामान खरीद सकें लेकिन इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण पालन किया जाएगा. अगर कोई नियमों का उल्लंघन करता पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details