बदायूं:दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के साथ ही मध्य यूपी पर भी इसका खासा असर पड़ रहा है. आलम यह है कि दिन में भी आसमान में धुंध छाई रहती है. बदायूं जिले के आसमान में बीते तीन दिनों से धुंध छाई हुई है. सड़कों पर विजिबिलिटी कम होने से रफ्तार थम गई है.
इसके अलावा आसमान में छाई धुंध लोगों की सेहत को खासा प्रभावित कर रही है. सबसे अधिक परेशानी सांस के मरीजों को हो रही है. धुंध के चलते ऐसे लोगों को सही तरह से सांस लेने में दिक्कत हो रही है. मनकामेश्वर जन सेवा समिति सदस्य गौरव सिंह ने कहा कि इस समय किसान भाइयों से अपील है कि खेत में पराली न जलाएं. उसका कोई वैकल्पिक व्यवस्था निकालें पर्यावरण को स्वच्छ करने में अपना सहयोग करें.