उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: हवा हुई जहरीली, आसमान में छाई धुंध की चादर - बदायूं में स्मॉग

उत्तर प्रदेश के बदायूं में बीते तीन दिनों से आसमान में धुंध छाई हुई है. हवा जहरीली होने से लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है.

आसमान में छाई धुंध की चादर.

By

Published : Nov 3, 2019, 12:37 PM IST

बदायूं:दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के साथ ही मध्य यूपी पर भी इसका खासा असर पड़ रहा है. आलम यह है कि दिन में भी आसमान में धुंध छाई रहती है. बदायूं जिले के आसमान में बीते तीन दिनों से धुंध छाई हुई है. सड़कों पर विजिबिलिटी कम होने से रफ्तार थम गई है.

आसमान में छाई धुंध की चादर.

इसके अलावा आसमान में छाई धुंध लोगों की सेहत को खासा प्रभावित कर रही है. सबसे अधिक परेशानी सांस के मरीजों को हो रही है. धुंध के चलते ऐसे लोगों को सही तरह से सांस लेने में दिक्कत हो रही है. मनकामेश्वर जन सेवा समिति सदस्य गौरव सिंह ने कहा कि इस समय किसान भाइयों से अपील है कि खेत में पराली न जलाएं. उसका कोई वैकल्पिक व्यवस्था निकालें पर्यावरण को स्वच्छ करने में अपना सहयोग करें.

ये भी पढ़ें-फतेहपुर मॉब लिंचिग मामला: डीजीपी बोले, 'दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई होगी'

डॉ. एसपी सिंह ने बताया कि दीपावली के बाद जो विस्फोटक पदार्थों से जो स्मॉग उत्पन्न हुआ है. पराली जलाने के बाद जो स्मॉग उत्पन्न होता है. वह हमारे बुजुर्गों की सांस लेने में दिक्कत करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details