उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: लोगों ने पुलिसकर्मियों पर फूल बरसाकर किया अभिवादन

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में बिसौली थाना अंतर्गत वजीरगंज में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया. इस दौरान नगरवासियों ने पुलिसकर्मियों पर फूल बरसाएं और माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया. लोगों ने पुलिस जिन्दाबाद के नारे लगाकर उनका हौसला बढ़ाया.

बदायूं में लोगों ने पुलिसकर्मियों पर फूल बरसाकर किया अभिवादन
बदायूं में लोगों ने पुलिसकर्मियों पर फूल बरसाकर किया अभिवादन

By

Published : Apr 17, 2020, 12:14 PM IST

बदायूं: जिले में बिसौली के नगर वजीरगंज में पुलिस के फ्लैग मार्च के दौरान सभी नगरवासियों ने अपनी छतों और घर के द्वार से पुलिसकर्मियों पर फूल बरसाएं और माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया. इस दौरान लोगों ने उत्तर प्रदेश पुलिस जिन्दाबाद के नारे लगाए और पुलिस का उत्साहवर्धन किया.

कोरोना वायरस हिन्दुस्तान में तेजी से फैल रहा है. हजारों लोग इस समय इस खतरनाक वायरस की चपेट में आ चुके हैं. कोरोना से जंग में डाक्टर, पुलिस, पत्रकार, सफाईकर्मी अहम योगदान दे रहे हैं. लोगो को लॉकडाउन का पालन करवाने से लेकर जागरूकता अभियान चलाने तक पुलिस हर वो कदम उठा रही है, जिससे देश इस संकट से उबर सके.

जिले में वजीरगंज पुलिस ने फ्लैग मार्च किया. इस दौरान लोगों ने पुलिसकर्मियों पर फूल बरसाकर और माला पहनाकर उनका स्वागत किया. वहीं समाजसेवियों ने पुलिस को पानी की बोतल के साथ ही बिस्कुट और नमकीन के पैकेट वितरण किए. इस दौरान पुलिस ने लोगों से शत प्रतिशत लॉकडाउन पालन करने की अपील की.

ये भी पढ़ें-बदायूं: डीएम ने लोगों से की गोशालाओं के लिए भूसा दान करने की अपील

ABOUT THE AUTHOR

...view details