बदायूंः आलापुर थाना क्षेत्र (Alapur police station) के ककराला कस्बे में शुक्रवार शाम को वाहन चेकिंग के (Vehicle Checking) दौरान कुछ लोगों से पुलिस वालों की कहा सुनी हो गई. इसके बाद कस्बे में भारी उपद्रव हुआ, जिसमें पुलिस के दो वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और कई पुलिसकर्मी चोटिल हो गए. एसएसपी के अनुसार पूरा उपद्रव ड्रग माफिया की करतूत थी. सीसीटीवी फुटेज और वीडियो के आधार पर उपद्रवियों की तलाश जारी है. पूरे कस्बे में कर्फ्यू जैसा माहौल है. एसएसपी डॉक्टर ओपी सिंह का कहना है कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.
बदायूं में चेकिंग के दौरान हंगामा पूरा मामला ककराला कस्बे का है. यहां शुक्रवार शाम को पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान एक पुराने मामले में शामिल व्यक्ति के परिजन का वाहन पुलिस ने रोका, जिसके बाद वह पुलिसकर्मियों से उलझ गया. पुलिस द्वारा सख्ती बरतने पर वह अपने परिजनों को भी बुला लाया और वहीं से मामला बिगड़ता चला गया. थोड़ी देर में आलापुर थाना क्षेत्र का ककराला कस्बा उपद्रव से घिर गया. इस दौरान पुलिस के कई कर्मचारी घायल हो गए.
एसओ की गाड़ी और एक अन्य पुलिस के वाहन के शीशे टूट गए. इसके बाद मामले की सूचना जिला मुख्यालय पहुंची. भारी संख्या में पुलिस फोर्स ककराला कस्बे में मूव कर दिया गया. एसएसपी एसपी सिटी समेत तमाम पुलिस के उच्च अधिकारी कस्बे में पहुंच गए और माहौल कर्फ्यू जैसा हो गया. कुछ ही देर में पुलिस ने हालात पर काबू पा लिया, लेकिन इस दौरान पूरे जिले भर में अफवाह फैल गई कि ककराला में दंगा हो गया है.
एसएसपी डॉक्टर ओपी सिंह के मुताबिक, प्रतिदिन पुलिस की पैदल गश्त और वाहन चेकिंग चलती है. ककराला में भी यह अभियान चलाया जा रहा था. इस चेकिंग के दौरान एक गाड़ी रोकी गई, जिसने पुलिस पार्टी से विरोध किया और अपने स्थानीय परिचितों को बुलाकर बवाल शुरू कर दिया. बवाल के बाद पुलिस की कई गाड़ियां टूट गई हैं और कई पुलिसकर्मियों के पत्थर भी लगे हैं. 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, बाकी लोगों की तलाश जारी है. एसएसपी ने बताया एक आपराधिक गैंग का नाम भी सामने आ रहा है, जिससे संबंधित यह लोग हैं. मामले में ड्रग माफिया का भी नाम सामने आ रहा है. पूरे मामले की जांच पड़ताल चल रही है. जल्द ही सभी दोषियों की गिरफ्तारी करके मामले का खुलासा किया जाएगा.
पढ़ेंः बाइक देने से मना करने पर दोस्त को उतारा मौत के घाट, गिरफ्तार