बदायूं: जिला प्रशासन ने सहसवान की मस्जिदों में चेकिंग अभियान चलाया. यहां तेलंगाना, महाराष्ट्र और बुलंदशहर के 31 लोग मिले, जिन्हें स्वास्थ्य परीक्षण के बाद क्वारंटाइन किया गया है. जिला प्रशासन के अनुसार यह लोग बहुत पहले से यहां रह रहे थे.
बदायूं: मस्जिद में मिले तेलंगाना, महाराष्ट्र और बुलंदशहर के 31 लोग, किया गया क्वारंटाइन - मस्जिद में मिले तेलंगाना, महाराष्ट्र और बुलंदशहर के लोग
उत्तर प्रदेश के बदायूं में पुलिस ने मस्जिद चेकिंग अभियान चलाया है. इसके तहत पुलिस को तीन अलग-अलग मस्जिदों से तेलंगाना, महाराष्ट्र और बुलंदशहर के 31 लोग मिले. वहीं जिला प्रशासन के अनुसार इनमें से एक भी व्यक्ति दिल्ली में हुई जमात में शामिल नहीं था.
मस्जिदों में मिले तेलंगाना, महाराष्ट्र और बुलंदशहर के लोग
निजामुद्दीन दरगाह पर तबलीगी जमात से देश के तमाम राज्यों और जिलों के लोग शामिल हुए थे. इसके चलते जिला प्रशासन ने सहसवान की मस्जिदों में चेकिंग अभियान चलाया. चेकिंग अभियान के दौरान सहसवान कस्बे में अलग-अलग तीन मस्जिदों से तेलंगाना, महाराष्ट्र और बुलंदशहर के 31 लोग मिले. इन सभी को स्वास्थ्य परीक्षण कर क्वारंटाइन किया गया है. इन सभी लोगों का दिल्ली में हुई जमात से कोई मतलब नहीं है. यह धर्म प्रचार के लिए काफी दिन पहले यहां आए थे.
एलआईयू से सूचना निकलवाई थी कि कुछ मस्जिदों में जमात वाले लोग मिले हैं, लेकिन इनमें दिल्ली में हुई जमात में कोई शामिल नहीं हुआ है. सभी को सैनिटाइज करवाया जा रहा है.
कुमार प्रशांत ,डीएम, बदायूं