बदायूं: जिले में बुधवार को कई जगह लोगों ने फूलों की वर्षा कर पुलिस प्रशासन का स्वागत किया. साथ ही भरोसा दिलाया कि वह लॉकडाउन का न सिर्फ खुद पालन करेंगे, बल्कि लोगों को भी जागरूक कर प्रशासन का सहयोग करेंगे.
बदायूं में पुलिस कर्मियों का फूलों से किया गया स्वागत - पुलिस पैदल मार्च
यूपी के बदायूं में पैदल मार्च निकालते समय 'कोरोना फाइटर्स' पुलिस कर्मियों पर फूलों की वर्षा कर लोगों ने जोरदार स्वागत किया. इसके साथ ही लॉकडाउन का न सिर्फ पालन करने, बल्कि लोगों को भी जागरूक कर प्रशासन का सहयोग देने की बात कही.
कोतवाली उझासी सर्किल के सीओ सर्वेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने पैदल मार्च कर लोगों से संकट की इस घड़ी में धैर्य बनाए रखने की अपील की. इस दौरान जामा मस्जिद के इमाम हाफिज अब्दुल कलाम ने लोगों से रमजान के पवित्र महीने में घरों पर रहकर इबादत करने की बात कही. साथ ही उन्होंने अपने पड़ोसियों, रिश्तेदारों और गरीबों की मदद करने की भी लोगों को सलाह दी.
पुलिस प्रशासन और धर्मगुरुओं का पैदल मार्च उझानी के प्रमुख मोहल्लों से होता हुआ समीप के गांव मानकपुर पहुंचा. यहां लोगों ने सभी पर फूलों की वर्षा कर जोरदार स्वागत किया. साथ ही उनका साथ देने की बात कही.