उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मकान बिकाऊ है...परेशान हिंदू समाज पलायन को मजबूर, जानिए क्या है पूरा मामला - बदायूं में हिंदू समाज

यूपी के बदायूं में हिंदू समाज के लोगों ने अपने घर दीवारों पर मकान बिकाऊ है जैसे शब्द लिख दिए हैं. हिंदू समाज दबंगों से परेशान होकर पलायन करने को मजबूर है. फिलहाल पुलिस मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच में जुट गई है.

etv bharat
मकान बिकाऊ है

By

Published : Jun 17, 2023, 3:13 PM IST

हिंदू जागरण मंच के प्रांतीय सदस्य नितिन कमठाना ने दी जानकारी

बदायूंःसदर कोतवाली क्षेत्र के एक मिश्रित आबादी वाले मोहल्ले में रहने वाले हिंदू समाज के लोगों ने अपने घरों की दीवारों पर 'मकान बिकाऊ है व पलायन' जैसे शब्द लिख दिये. मोहल्ले में रहने वाले लोगों का कहना है कि कुछ युवक उनके परिवार की बेटियों को तंग करते हैं. हालांकि पीड़ितों ने किसी के खिलाफ कोई तहरीर नहीं दी है. वहीं, मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने दीवारों पर लिखे शब्दों को चूने से पुतवा दिया है. साथ ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है.

बता दें कि बदायूं सदर कोतवाली क्षेत्र का मोहल्ला कबूलपुरा एक मिश्रित आबादी क्षेत्र है. बताया जाता रहा है कि समाज की एक युवती को पिछले दिनों इलाके में ही रहने वाला अजीम नाम का युवक बहलाकर अपने साथ ले गया था. इसके बाद से दोनों पक्षों के बीच तनावपूर्ण माहौल उत्पन्न हो गया. घटना की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया, जबकि बाद में युवती को भी बरामद कर लिया. पुलिस ने उसका कोर्ट में बयान दर्ज करा दिया है. वहीं, पुलिस कलमबंद बयान के आधार पर कार्रवाई की बात कह रही है.

पुलिस ने इन परिवारों को पूरी सुरक्षा का भरोसा दिलाया. इसके बाद मकान पर लिखे हुए को मिटवा दिया गया. साथ ही इलाके में रहने वाले असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर कार्रवाई की बात कही. इस पर यह परिवार संतुष्ट हो गए. सदर कोतवाल राजीव कुमार ने बताया कि माहौल पूरी तरह शांत है और लोगों को समझा दिया गया है. पलायन या विरोध जैसी स्थिति नहीं है.

वहीं, पूरे मामले पर हिंदू जागरण मंच के प्रांतीय सदस्य नितिन कमठाना का कहना है कि कोतवाली इलाके में लगातार हिंदुओं को प्रताड़ित करने की घटनाएं सामने आ रही हैं. इस वजह से लोग मजबूर होकर वहां से पलायन करना चाह रहे हैं. प्रशासन से लोगों का विश्वास उठ रहा है. इस तरह के मामले प्रशासन पर प्रश्नचिन्ह लगाते हैं.

पढ़ेंः हाथरस में दबंगों से परेशान होकर परिवार ने किया पलायन, पुलिस पर लगाये गंभीर आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details