उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: राशन न मिलने से परेशान लोगों ने जमकर किया हंगामा - people get angry for not get ration

बदायूं जिले के तहसील बिसौली के नगर पंचायत बजीरगंज में राशन कार्ड होने के बाद भी कोटेदार बीते कई महीने से लोगों को राशन नहीं दे रहा है. इस कारण उपभोक्ताओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

राशन न मिलने से परेशान लोगों ने जमकर किया हंगामा

By

Published : Nov 14, 2019, 7:47 AM IST

बदायूं: जिले में राशन न मिलने से लोग परेशान हैं. लोगों का आरोप है कि कोटेदार उन्हें तीन महीने से राशन नहीं दे रहा है. जिले के तहसील बिसौली के नगर पंचायत बजीरगंज में राशन कार्ड होने के बाद भी कोटेदार बीते कई महीने से लोगों को राशन नहीं दे रहा है. उपभोक्ताओं का कहना है कि जब भी वह राशन लेने के लिए कोटेदार के यहां जाते हैं तो कोई न कोई बहाना बनाकर वह टाल देता है. जब शिकायत करने की बात कही जाती है तो सूची से नाम काटने की धमकी दी जाती है.

राशन न मिलने से परेशान लोगों ने जमकर किया हंगामा.
गुस्साए लोगों ने कोटेदार को घेराराशन न मिलने से गुस्साए लोगों ने बुधवार को कोटोदार को घेर लिया. मौके पर पहुंचे सप्लाई इंस्पेक्टर ने लोगों को समझाने की कोशिश की तो लोगों ने बताया कि तीन महीने से राशन नहीं मिल रहा है. कोटेदार चहेतों को पहले राशन दे देते हैं. जब उनका नंबर आता है तो कोई न कोई वजह निकालकर उपभोक्ताओं को परेशान किया जाता है. राशन न मिलने से उपभोक्ताओं को दिक्कत हो रही है. वहीं सप्लाई इंस्पेक्टर ने कार्रवाई का भरोसा दिलाया

ABOUT THE AUTHOR

...view details