उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: क्रिसमस के मौके पर चर्च में उमड़ी भीड़, लोगों ने दिया एकता का संदेश - लोगों ने मनाया क्रिसमस

उत्तर प्रदेश के बदायूं में क्रिसमस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. लोगों ने भगवान यीशु से प्रार्थना की और साथ मिलकर केक काटा.

etv bharat
लोगों ने मनाया क्रिसमस का पर्व

By

Published : Dec 25, 2019, 5:26 PM IST

बदायूंःजिले मेंक्रिसमस के मौके पर चर्च में भीड़ देखने को मिली. इस मौके पर चर्च को सजाया गया. चर्च में बच्चे सैंटा क्लॉज बनकर आये. इस दौरान लोगों ने भगवान यीशु के सामने मोमबत्ती जलाकर प्रार्थना की और केक काटकर खुशियां मनाईं.

लोगों ने धूमधाम से मनाया क्रिसमस.

धूमधाम से मनाया क्रिसमस

  • लोग सुबह से ही चर्च में पहुंचने लगे थे.
  • चर्च में लोगों ने प्रभु ईसा मसीह की प्रार्थना की.
  • फादर ने लोगों को एकता का संदेश दिया. इसके बाद प्रार्थना शुरू हुई.
  • प्रार्थना के बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले लग कर बधाई दी.
  • चर्च में सबसे ज्यादा आकर्षण का केन्द्र बच्चे रहे, जो सैंटा क्लॉज बनकर आये थे.
  • लोगों का कहना था कि क्रिसमस बड़ी धूमधाम से मनाया गया और केक भी काटा गया.
  • चर्च आये जॉय का कहना था कि क्रिसमस पर हम सबको एकता का संदेश देना चाहिए, क्योंकि इस समय देश में नागरिकता बिल को लेकर हिंसा हो रही है.
  • लोगों को समझना चाहिए कि यह देश अपना है, इसलिए सबको मिल-जुल कर रहना चाहिए.
  • प्रभु ईसा मसीह का भी संदेश यही था कि हमें आपस में प्यार करना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details