उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: डीएम ने ली पासिंग आउट परेड की सलामी, 195 आरक्षी हुए शामिल - बदायूं में पासिंग आउट परेड का आयोजन

उत्तर प्रदेश के बदायूं में पुलिस लाइन मैदान पर पुलिस के नए आरक्षियों की पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया. इस मौके पर पुलिस कप्तान द्वारा नए आरक्षियों को शपथ ग्रहण करवाई गई.

etv bharat
पासिंग आउट परेड का हुआ आयोजन.

By

Published : Dec 16, 2019, 6:05 PM IST

बदायूं: जिले के पुलिस लाइन मैदान पर सोमवार को पुलिस के नए आरक्षियों की पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया, जिसमें ट्रेनिंग ले रहे 195 पुलिस आरक्षियों ने भाग लिया. परेड के उपरांत सभी आरक्षी काफी खुश नजर आए और नए आरक्षियों ने उत्तर प्रदेश पुलिस का अंग बनने पर आसमान में गुब्बारे उड़ाकर खुशी का इजहार किया. इस मौके पर पुलिस कप्तान द्वारा नए आरक्षियों को शपथ भी ग्रहण करवाई गई.

पासिंग आउट परेड का आयोजन.

पासिंग आउट परेड का हुआ आयोजन

  • पुलिस लाइन में पिछले 6 महीने से प्रशिक्षण ले रहे 195 आरक्षियों ने सोमवार को पुलिस लाइन मैदान पर भव्य परेड का प्रदर्शन किया.
  • जिलाधिकारी और एसएसपी ने परेड का निरीक्षण किया और सलामी ली.
  • एसएसपी बदायूं ने सभी आरक्षियों को शपथ भी दिलाई.
  • शपथ के बाद अच्छा प्रदर्शन करने वाले आरक्षी को सम्मानित भी किया गया.
  • उत्तर प्रदेश पुलिस का अंग बनने पर पुलिस आरक्षी काफी खुश नजर आ रहे थे.
  • इस मौके पर जिलाधिकारी कुमार प्रशांत ने सभी आरक्षियों के उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.

सभी ने अपने प्रशिक्षण के दौरान उच्च कोटि का अनुशासन दिखाया. आज उनको शपथ दिलवाई गई. प्रशिक्षण लेकर देश की और जनता की सेवा करें. गुरु दक्षिणा में मैंने उनसे यही मांगा है कि अपने कर्तव्यों का ठीक तरह से निर्वहन करें.
-अशोक कुमार त्रिपाठी, एसएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details