बदायूं:जिले के पुलिस परेड ग्राउंड पर पीएसी के 200 रिक्रूट की पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया. परेड में सलामी अपर पुलिस महानिदेशक अविनाश चंद्रा ने ली. इस मौके पर जिला अधिकारी सहित तमाम गणमान्य नागरिक और रिक्रूटों के परिजन उपस्थित रहे.
बदायूं: 200 रिक्रूट बने पीएसी में सिपाही, परेड को एडीजी ने दी सलामी
बदायूं के पुलिस परेड ग्राउंड में 17 वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया, जिसमें अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन ने परेड की सलामी ली. परेड के बाद 200 रिक्रूट को शपथ दिलाई गई.
कार्यक्रम में मौजूद सभी जवानों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई. पासिंग आउट परेड के बाद रिक्रूट और उनके परिजनों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी. इस मौके पर सभी जवानों ने परेड में भाग लेकर पद और गोपनियता की शपथ ली. अब इन जवानों की तैनाती पीएसी की विभिन्न बटालियनों में की जाएगी, जिसके बाद यह अपनी ड्यूटी ज्वाइन करके समाज और देश की सेवा करेंगे.
पुलिस परेड ग्राउंड पर आयोजित परेड में जवानों की कदमताल ने उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया. पासिंग आउट परेड के बाद अपर पुलिस महानिदेशक अविनाश चंद्र ने बताया कि आज पीएसी के 200 रिक्रूट कांस्टेबल की पासिंग आउट परेड हुई और शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ. अब यह जवान विभिन्न बटालियन में जो इनके लिए आवंटित की गई है, उसमें जाएंगे और लॉ एंड आर्डर में अपना सहयोग प्रदान करेंगे.