उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: सड़कों पर धड़ल्ले से दौड़ रहे हैं ओवरलोड ट्रक और टेंपो - badaun arto

उत्तर प्रदेश के बदायूं में ओवरलोड टेंपो और ट्रक सड़कों पर धड़ल्ले से दौड़ रहे हैं. बता दें कि टेंपो चालक अंदर ही नहीं बल्कि टेंपो के पीछे पायदान पर भी सवारी बैठा रहे हैं. टेंपो और ट्रक चालकों को प्रशासन का बिल्कुल भी खौफ नहीं रह गया है.

ओवरलोड टेंपो से हादसे की संभावना.

By

Published : Aug 31, 2019, 12:48 PM IST

बदायूं:जिले में ओवरलोड टेंपो और ट्रक बिना कानून के डर से धड़ल्ले से दौड़ रहे हैं. यहां के अधिकारियों ने शाहजहांपुर में हुए हादसे से अभी कोई सबक नहीं लिया है. सात या आठ सवारियों का परमिट होने के बावजूद चालक टेंपो में दोगुनी सवारी बैठाते हैं.

जानकारी देते एआरटीओ.

इसे भी पढ़ें:- बदायूं: दूध निकालने के बाद गायों को खुला छोड़ने वालों पर SDM ने दर्ज कराया मुकदमा

ओवरलोड टेंपो को प्रशासन का डर नहीं-
टेपों चालक अंदर ही नहीं बल्कि पिछले पायदान पर तीन से चार सवारी बैठा कर सड़क पर दौड़ा रहे हैं. आज भी चालक अपनी गाड़ियों में 15 से ज्यादा सवारियां बैठा कर शहर के हर कोने में ये लोग मौत बनकर चल रहे हैं.

सवाल ये उठता है कि चौराहों पर पुलिस के तैनाती के बावजूद भी इन्हें प्रशासन का कोई खौफ नहीं है. ट्रक के भी यही हालात हैं. शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके से ट्रक ओवरलोड होकर निकल रहे हैं, लेकिन कोई रोकने वाला नहीं है. ऐसा लगता है कि प्रशासन शाहजहांपुर जैसे हादसे का इंतजार कर रहा है.

अधिकारी निरंतर चेकिंग कर रहे हैं. स्कूल की गाड़ी से लेकर टेपों और ट्रक सभी के चालान कट रहे हैं.
-अहमद सोहैल, एआरटीओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details