बदायूं:जिले में ओवरलोड टेंपो और ट्रक बिना कानून के डर से धड़ल्ले से दौड़ रहे हैं. यहां के अधिकारियों ने शाहजहांपुर में हुए हादसे से अभी कोई सबक नहीं लिया है. सात या आठ सवारियों का परमिट होने के बावजूद चालक टेंपो में दोगुनी सवारी बैठाते हैं.
इसे भी पढ़ें:- बदायूं: दूध निकालने के बाद गायों को खुला छोड़ने वालों पर SDM ने दर्ज कराया मुकदमा
ओवरलोड टेंपो को प्रशासन का डर नहीं-
टेपों चालक अंदर ही नहीं बल्कि पिछले पायदान पर तीन से चार सवारी बैठा कर सड़क पर दौड़ा रहे हैं. आज भी चालक अपनी गाड़ियों में 15 से ज्यादा सवारियां बैठा कर शहर के हर कोने में ये लोग मौत बनकर चल रहे हैं.
सवाल ये उठता है कि चौराहों पर पुलिस के तैनाती के बावजूद भी इन्हें प्रशासन का कोई खौफ नहीं है. ट्रक के भी यही हालात हैं. शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके से ट्रक ओवरलोड होकर निकल रहे हैं, लेकिन कोई रोकने वाला नहीं है. ऐसा लगता है कि प्रशासन शाहजहांपुर जैसे हादसे का इंतजार कर रहा है.
अधिकारी निरंतर चेकिंग कर रहे हैं. स्कूल की गाड़ी से लेकर टेपों और ट्रक सभी के चालान कट रहे हैं.
-अहमद सोहैल, एआरटीओ