बदायूं: कस्बा के गूरा बरेला बाईपास पर संचालित नवीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की निर्माणाधीन बिल्डिंग 2008 खड़ी है. नवीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिल्डिंग को कोई भी सरकार संचालित नहीं करा पाई. अब क्षेत्रीय विधायक राजीव कुमार सिंह 'बब्बू भैया' ने इस बिल्डिंग को नवीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शुरू कराने को लेकर एक पहल की है.
दरअसल, पिछले दिनों जनपद के प्रभारी मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी एक दिवसीय दौरे पर उसावां आये थे, जहां विधायक ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को शुरू करने को कहा. जिस पर शासन ने संज्ञान लेते हुए आनन-फानन में एक आदेश जारी किया.
मंगलवार को उसावां पहुंचे सीएमओ डॉक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नवीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बिल्डिंग पर ध्वजारोहण किया जाएगा और उसी के आधार पर वहां ओपीडी शुरू की जाएगी. लेकिन कोल्ड चेन की व्यवस्था पुराने ही स्वास्थ्य केंद्र में रहेगी. जेई द्वारा जो कार्य वहां अपूर्ण है. उसका एस्टीमेट तैयार किया जा रहा है. शासन से सुकृति के बाद जो कार्य अधूरे पड़े हैं. उन्हें जल्द पूरा कर लिया जाएगा.
सीएमओ बदायूं इस बात की जानकारी नगर पंचायत में वैक्सीनेशन सेंटर का औचक निरीक्षण करते हुए नगर पंचायत कार्यालय में चेयरमैन धीरेंद्र पाल गुप्ता को बताएंगे और जल्द ही 15 अगस्त को ओपीडी शुरू की जाएगी.