उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सड़क हादसे में बदायूं के एक व्यक्ति की मौत, 16 घायल - सितारगंज न्यूज

उत्तराखंड के उधमसिंह नगर के सितारगंज में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली डिवाइडर पर चढ़ने की वजह से पलट गई. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 16 लोग घायल हो गए. ये भी सभी बदायूं जिले के हैं.

सितारगंज में हुए हादसे में एक की मौत, 16 घायल.
सितारगंज में हुए हादसे में एक की मौत, 16 घायल.

By

Published : Nov 6, 2021, 8:19 PM IST

रुद्रपुर: उधमसिंह नगर जिले के सितारगंज (sitarganj) में बड़ा सड़क हादसा (road accident in sitarganj) हो गया है. यहां श्रद्धालुओं से भरी हुई ट्रैक्टर-ट्रॉली डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत (one person died in road accident) हो गई, जबकि 16 लोग घायल हो गए.

जानकारी के मुताबिक सभी श्रद्धालु नानकमत्ता गुरुद्वारे में लगे दिवाली मेले में गए थे. लौटते समय सितारगंज में बिजटी चौराहे पर बने गोल चक्कर के पास ये हादसा हुआ. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची.

पढ़ें-नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पिता ने ससुरालियों पर लगा हत्या का आरोप

पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को सितारगंज सीएससी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने एक घायल को मृत घोषित कर दिया. वहीं गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया है. सभी श्रद्धालु यूपी के बदायूं जिले के रहने वाले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details