बदायूं: तेज रफ्तार वैन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, एक की मौत - सड़क हादसे में एक की मौत
जिले के अलापुर थाना क्षेत्र मुरादाबाद-फर्रुखाबाद हाइवे पर एक बार फिर से रफ्तार का कहर सड़क पर देखने को मिला है. जब एक तेज रफ्तार वैन ने बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. जहां उसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.
तेज रफ्तार वैन ने बाइक सवार को मारी टक्कर
बदायूं: तेज रफ्तार की जिंदगी में लोग हर वक्त रफ्तार में जी रहे है, लेकिन शायद ही लोग जानते है कि इस तेज रफ्तार के कारण जिंदगी पीछे छूट जाती है. ऐसी ही घटना अलापुर थाना क्षेत्र मुरादाबाद-फर्रुखाबाद हाइवे पर हुई है. जहां तेज रफ्तार वैन ने बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक काफी दूर तक घिसटती चली गई. इससे बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया.
- बताया जा रहा है कि म्याऊं निवासी गौतम राठौर अपने दोस्त नन्हू के साथ बाइक से अलापुर की ओर आ रहे थे.
- जैसे ही बाइक सवार अभियास गांव के समीप पहुंचे तभी तेज रफ्तार वैन ने बाइक में सामने से टक्कर मार दी.
- टक्कर लगने के बाद वैन खाई में जा गिरी. वहीं बाइक सवार सड़क पर गिर गए.
- घटना के समय वहां से गुजर रहे लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी.
- सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
- अस्पताल पहुंचने से पहले गौतम ने दम तोड़ दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल नन्हू को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत गंभीर है.