बदायूं:बिसौली बजीरगंज की तरफ से सब्जी बेचकर वापस आ रहा चालक ई रिक्शा पलटने से गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल भेजा, जहां इलाज के दौरान घायल की मौत हो गई.
बदायूं: ई रिक्शा पलटने से हुई सब्जी विक्रेता की मौत, जांच में जुटी पुलिस - बदायूं सड़क दुर्घटना समाचार
बदायूं में ई रिक्शा से सब्जी बेचकर घर वापस आ रहे व्यक्ति की ई रिक्शा पलटने से मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ई रिक्शा पलटने से व्यक्ति की मौत
बिसौली बजीरगंज के मोहल्ला गोपालपुर निवासी 47 वर्षीय करन सिंह अपने ई रिक्शा से ग्राम दिसौलीगंज, सहावर, रेहड़िया आदि जगह सब्जी बेचकर घर वापस आ रहे थे. तभी अचानक सामने जानवर आ जाने से उनका ई रिक्शा पलट गया.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल भेजा, जहां इलाज के दौरान करन सिंह की मौत हो गई. पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है.